|| "ग़ज़ल के फ़लक पर - 2" (साझा ग़ज़ल संकलन) के लिए प्रविष्टि आमंत्रित है ||
मित्रों,
ग़ज़ल के फ़लक पर भाग १ के प्रकाशन के बाद श्री राणा प्रताप सिंह के संपादन में इसके दूसरे भाग के लिए ग़ज़लें आमंत्रित हैं
इस संकलन में सम्मिलित होने के लिए निम्नलिखित नियम व शर्त हैं -
* शाइरों से १० मौलिक, प्रतिनिधि ग़ज़लें आमंत्रित हैं, आग्रह है कि शाइर अपनी वो ग़ज़लें भेजें जिनको पाठकों व श्रोताओं से अधिकाधिक स्नेह मिला हो|
* सम्पादन के क्रम में यदि ग़ज़लें प्रकाशन हेतु चयनित होती है तो
पुस्तक में प्रत्येक शाइर की तीन ग़ज़लों को स्थान मिलेगा|
* प्रविष्टि भेजेने के लिए आयु का कोई बंधन नहीं है
* विशेष ध्यान दें - जिन ग़ज़लकारों की ग़ज़लें, “ग़ज़ल के फ़लक पर भाग १” में प्रकाशित हो चुकी हैं वो प्रविष्टि न भेजें
* जिन ग़ज़लकारों की ग़ज़लें, ग़ज़ल के फ़लक पर भाग १ में प्रकाशित होने के लिए अस्वीकृत हो गयी थी वो अपनी १० अन्य ग़ज़लें भेज सकते हैं, जो ग़ज़लें पहले भेज चुके हैं वही न भेजें
* उचित संख्या में प्रकाशन योग्य प्रविष्टियाँ प्राप्त हो जाने के बाद संपादक द्वारा चयनित नामों की सूचि, अंजुमन प्रकाशन द्वारा ज़ारी की जायेगी तथा ईमेल व अन्य साधनों से शाइरों को सूचित किया जाएगा| इसके पूर्व व्यग्तिगत रूप से यह बता पाना संभव न होगा कि ग़ज़लें प्रकाशन के लिए चयनित हुई हैं या नहीं
* संकलन में ग़ज़लों के प्रकाशन के लिए कोई सहयोग राशि नहीं ली जायेगी तथा शाइर संकलन की एक भी प्रति खरीदने को बाध्य नहीं है|
* प्रकाशन द्वारा शाइर को पुस्तक निःशुक्ल नहीं दी जायेगी
* प्रकाशनोपरांत पुस्तक आनलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध होगी | (पुस्तक वीपीपी से नहीं भेजी जायेगी)
* संकलन के लिए प्रविष्टियों के चयन का सर्वाधिकार सम्पादक के पास सुरक्षित है | किसी शाइर की ग़ज़लों का चयन न होने की दशा में संपादक शाइर को कारण बताने को बाध्य नहीं होगा
प्रविष्टि भेजने के प्रावधान को विस्तार से स्पष्ट किया जा रहा है कृपया प्रविष्टि भेजने के लिए निम्नलिखित नियमों का पालन करें -
१ - प्रविष्टि माइक्रोसॉफ्ट वर्ड फाईल में भेजना है अर्थात ग़ज़लें तथा परिचय सीधे ईमेल बॉक्स में टाईप करके नहीं भेजना है
२ - परिचय तथा सभी १० ग़ज़लें एक ही वर्ड फाईल में भेजना है अगल-अगल फाईलों में न भेजें
३ – प्रविष्टि की १० ग़ज़लें तथा परिचय एक बार में ही भेजना है, कई ईमेल द्वारा टुकड़ों में प्रविष्टि न भेजें
४ – प्रविष्टि pdf अथवा किसी अन्य फार्मेट में स्वीकार्य नहीं है
५ – परिचय तथा ग़ज़लें केवल देवनागरी लिपि में मंगल अथवा कृतिदेव फांट में ही भेजना है
६ – फोटो नहीं भेजनी है
७ – परिचय में केवल निम्लिखित बिन्दुओं को इसी क्रम में शामिल करना है, परिचय का यह क्रम न बदलें
नाम + तख़ल्लुस (अगर हो तो) –
जन्म तिथि -
निवास -
एक ई मेल पता -
एक मोबाइल नंबर -
८ - जिस प्रविष्टि में परिचय अपूर्ण होगा उन पर चयन हेतु विचार नहीं किया जाएगा
९ - शाइर वर्ड फाईल में ग़ज़लों के बाद यह प्रमाण पत्र लिख कर भेजें -
//
१० – प्रविष्टि केवल ईमेल द्वारा स्वीकार्य है
११ – प्रविष्टि केवल यहाँ दी जा रही ईमेल आई डी पर भेजें, किसी अन्य ईमेल आई डी पर प्राप्त प्रविष्टि पर विचार नहीं किया जाएगा
प्रविष्टि भेजने के लिए ईमेल आईडी - gazal.ke.falak.par@gmail.c
१२ – प्रविष्टि भेजने की अंतिम तिथि – ३१ अप्रैल २०१५
- वीनस केसरी
अंजुमन प्रकाशन, इलाहाबाद
"ग़ज़ल के फ़लक पर" फेसबुक पेज - https://www.facebook.com/pages/Ghazal-ke-falak-par/1531199400458606